जोधपुर, उत्तम आश्रम आचार्य पीठ में वार्षिक दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष में स्वामी 108 संत रामप्रकाश आचार्य अच्युत उत्तम आश्रम के पीठाधीश्वर के सानिध्य में किसना राम गौशाला के लिए 3 क्विंटल लापसी व हरा चारा दिया गया। रविवार सुबह ऑनलाइन योगा करवाया गया। उसके बाद समाधि स्थल पर पूजन का कार्यक्रम किया गया तथा पर्यावरण शुद्धि के लिए वृक्षारोपण किया गया।

कोरोना काल के चलते आश्रम में रक्तदान शिविर के आयोजन में सीमित मात्रा में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, उपमहापौर दक्षिण किशन लड्ढा, बीजेपी नेता अतुल भंसाली, पार्षद धनराज मकवाना, पार्षद नरेंद्र फितानी, योगाचार्य संत सुखदेव प्रसाद, संत हनुमान दास, साध्वी अंजना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

>>> जन्मदिवस पर थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान

Best offers 👆
Amazon
Click on image 👆