Doordrishti News Logo

जोधपुर: विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी। कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी हो गई। संबंधित थानों में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रातानाडा पुलिस ने बताया कि माता का थान मगरा पूंजला निवासी कुलदीप पुत्र अमृतलाल अपनी बाइक लेकर भैरूजी मंदिर पर आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह महामंदिर पुलिस ने बताया कि दड़ावास महामंदिर निवासी दिनेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार की बाइक महामंदिर चौराहा के निकट से चोरी हो गई।

जोधपुर: अवैध पिस्टल और मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार

प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार एलएल कॉलोनी पांचवीं रोड ईदगाह के समीप रहने वाली प्रमिला पत्नी महेंद्र ने अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दी है। इधर राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बोंबे योजना चौपासनी निवासी कुसुम बोराना पत्नी राहुल चौहान की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई।

Related posts: