350 kg lapsi distributed to cows

350 किलो लापसी गायों को वितरित

जोधपुर(डीडीन्यूज),350 किलो लापसी गायों को वितरित। फ्रेंड्स ग्रुप गौ सेवा समिति मेड़ती गेट के तत्वावधान में हर अमावस्या के शुभ अवसर पर बोरावास गौशाला में 350 किलो लापसी बनाकर गायों को प्रेम पूर्वक वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने श्रद्धा और सेवा भावना से इस पुनीत कार्य को संपन्न किया।

समिति के सचिव महेंद्र चौधरी एवं दाऊलाल गौड़ ने जानकारी दी कि फ्रेंड्स ग्रुप गौ सेवा समिति पिछले कई वर्षों से लगातार इस सेवा कार्य में सक्रिय है। प्रत्येक अमावस्या पर लापसी वितरण के साथ ही समिति द्वारा बंदरों को फल एवं फ्रूट तथा कीड़ियों को दाना भी डाला जाता है।

सरदारपुरा में प्रॉपर्टी विवाद में ऑफिस में फेंका पेट्रोल बम

इस पुण्य कार्य में महेंद्र सिंह चौधरी, गोपाल वैष्णव,दाऊलाल गौड़, जितेंद्र सोलंकी,सुरेंद्र पवार,सुमन चौहान,नाथू सिंह जोधा,अमर सिंह गहलोत और हेमंत मौर्य सहित सभी मित्रगण सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और मिलकर इसे सफल बनाते हैं।
समिति का यह निरंतर प्रयास गौ सेवा और जीव दया की भावना को बढ़ावा देता है और समाज में सेवा एवं समर्पण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts: