निजी मोबाइल कंपनी के लिए लगी 28 सोलर प्लेटें चोरी
जोधपुर,निजी मोबाइल कंपनी के लिए लगी 28 सोलर प्लेटें चोरी। शहर के डांगियावास पुलिस थाना क्षेत्र में बावरला गांव में एक कॉलेज के पास में निजी मोबाइल कंपनी के लिए लगी 28 सोलर प्लेट चोरी हो गई। कंपनी ऑफिसर की तरफ से इस बारे में पुलिस मेें रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब सोलर प्लेट्स चोरों की तलाश में लगी है।
यह भी पढ़ें – कैब सर्विस की फ़्रेंचाइजी देने के नाम पर 21 लोगों के 15 लाख लेकर भागे
डांगियावास पुलिस ने बताया कि नेवरा चारणान मथानिया निवासी सवाई सिंह पुत्र रेवत सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वह जीएसपी पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। कंपनी ने बावरला गांव में राज कॉलेज के समीप सोलर प्लेटस लगा रखी है। 30 दिसम्बर को यहां से 28 सोलर प्लेटस चोरी हो गई। अज्ञात व्यक्ति इन्हें चुरा ले गया है। डांगियावास पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews