मेडिकल कॉलेज जीएसएस से 11 केवी का सीटीपीटी चोरी

-केस दर्ज

जोधपुर,शहर के मेडिकल कॉलेज चौराहा के समीप जोधपुर डिस्कॉम के जीएसएस से 11केवी के सीटीपीटी चोरी करने का केस पुलिस में दर्ज हुआ है। कनिष्ठ अभियंता की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में इस बारे में रिपोर्ट दी गई है। इसकी अनुमानित कीमत 32 हजार से बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़िए- छह जोड़ी और ट्रेनों को इलेक्ट्रिक ट्रक्शन पर चलाने को हरी झंडी

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मेंडिकल कॉलेज जीएसएस जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता भरत व्यास की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि जीएसएस के लिए गत 20 जनवरी को 15/5 एएमपी का 11केवी सीटीपीटी खरीद कर वहां रखवाया गया था। जो बाद जांच में चोरी हो गया। इसकी अनुमानित कीमत 32 हजार 890 रुपए बताई है। घटना को लेकर शास्त्रीनगर थाने के हैडकांस्टेबल कमलेश की तरफ से जांच की जा रही है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews