unknown-thieves-stole-batteries-from-brts-buses-that-were-stopped-in-the-city

शहर में बंद हो चुकी बीआरटीएस बसों से अज्ञात चोर बैटरियां चुरा ले गए

डिपो की दीवार को तोड़ा और लाखों की बैटरियां पार कर गए

जोधपुर,शहर में परिवहन सुगमता के लिए राज्य सरकार की तरफ से बीआटीएस बसों का संचालन शुरू किया था। मगर कोरोना काल में बसों का संचालन बंद कर दिया गया और बसें झालामंड में डिपो पर खड़ी कर दी गई। मगर आज तक वापिस किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली। इस बीच अब अज्ञात चोरों को मौका लगने पर सात बीआरटीएस बसों से बैटरियां चुरा ले गए। चोरों ने दीवार को तोड़ कर वहां प्रवेश किया। अब सिक्योरिटी गार्ड ने कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि 6 वी 986 के रहने वाले चेतनमल पुत्र हजारीमल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह झालामंड स्थित बीआरटीएस बस डिपो में सिक्योरिटी गार्ड में लगा है। बसों की देखभाल समय समय पर करता रहता है। हाल में जहां बसें खडी वहां पीछे की दीवार को तोड़ दिया गया और अज्ञात चोर सात गाड़ीयों से बैटरियां चुरा ले गए। कुड़ी पुलिस ने घटना में चोरी का मामला दर्ज किया है। बीआरटीएस बसों को संचालन शहर में काफी समय से बंद पडा है। घाटे का सौदा और कोरोना काल के चलते बसों का संचालन रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने परिवहन विभाग की अनुशंसा पर बसों का संचालन शुरू किया था। मगर यह आज सूनी पड़ी हैं और चोर सामान चुरा कर ले जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews