यादव ने संभाला जेडीए आयुक्त का पदभार
जोधपुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने गुरुवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेडीए में आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति के साथ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जेडीए के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में चल रहे विकास कार्यों की फीडबैक लिया। उन्होंने प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। बैठक के बाद डॉ. यादव ने जेडीए परिसर में बन रहे नए भवन के निर्माण का जायजा भी लिया।
विकास कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाएगा
डॉ.यादव ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों को तय समय में पूरा किया जाएगा और जेडीए में आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।