विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर 11 विभूतियों का होगा सम्मान

  • मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की ओर से 11 प्रतिभाओं को मरुधरा गौरव सम्मान
  • टेलीविजन और सिनेमा के जरिए लोकगीतों व लोकनृत्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाली प्रतिभाएं शामिल

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर 11 विभूतियों का होगा सम्मान। विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून को राजस्थान के लोक कलाकारों को उनके द्वारा दिए गए योगदान व राजस्थान की लोक कला व संगीत को प्रोत्साहित करने तथा अपनी कला से पूरे देश और दुनिया में राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए मरुधरा गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ.स्वाति शर्मा ने बताया कि राजस्थानी लोक कला और संस्कृति के साथ-साथ लुप्तप्राय कलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ कलाकारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए संस्थान द्वारा पिछले साल विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर 11 हस्तियों को सम्मानित किया गया था और उसी कड़ी में इस बार भी संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक में उन 11 प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने राजस्थान का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने बताया कि 20 जून को विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले इस गरिमामय समारोह में 11 विभूतियों को मरुधरा गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में चार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाएं भी है,जिनमें पद्मश्री से सम्मानित नारायण सिंह माणकलाव, मोइनुद्दीन खान,अनवर खान और शीन काफ़ निजाम का नाम शामिल है। टेलीविजन और फिल्मो के जरिए लोकगीतों और लोक नृत्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाली प्रतिभाएं भी सम्मानित होने वालों में शामिल है,जिनमें राजस्थानी लोक गायिका इला अरुण,टेलिविजन स्टार शैलेश लोढ़ा,कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा,घूमर विशेषज्ञ सीमा राठौड़,शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ राजेंद्र वैष्णव और बसंत काबरा, राजस्थानी लोक गायकों को प्रोत्साहित करने वाले केसी मालू को सम्मानित किया जाएगा।

सृजन की सुरक्षा योजना में नवजात बालिकाओं के सम्मान में हुआ कार्यक्रम

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्थान की उपाध्यक्ष सुरभि शर्मा, सचिव सुमन परिहार,कोषाध्यक्ष डिंपल गौड़ तथा कार्यकारिणी सदस्य सुनंदा पुरोहित,अनीता गहलोत,अर्चना गौड़,रश्मि शर्मा, देवयानी पवार,पूनम गौड,बिंदु श्रीवास्तव,ज्योति,स्वाति दीपक शर्मा और हर्ष लता मौजूद थीं।