महिला दिवस की पूर्व संध्या पर होगा 11 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान
- सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी द्वारा होगा सम्मान
- नवजीवन लवकुश संस्थान में किया जाएगा आयोजन
- दिव्यांगों और नवजातों को जीवन समर्पित करने वाली महिलाओं को दिया जाएगा सत्यमेव जयते नारी सेवा सम्मान
जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला दिवस की पूर्व संध्या पर होगा 11 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान। जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 11 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान नवजीवन लव कुश संस्थान परिसर में किया जाएगा। संस्थान की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में सभी तैयारियां का अंतिम रूप दे दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने धार्मिक पर्यटन के महत्व को समझते हुए लागू की प्रसाद योजना-शेखावत
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले महिला सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुनीता पंकज होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवजीवन लवकुश संस्थान के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार होंगे।
इस अवसर पर लवकुश परिवार के दिव्यांगों से लेकर नवजात बच्चों को अपने परिवार के बच्चों की तरह परवरिश करने से लेकर बड़े होते बच्चों को शिक्षा और संस्कार से जोड़कर रखने के साथ रोजगार से जोड़ने के बाद विवाह और उसके बाद प्रसव तक की एक एक भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सेवा को समर्पित शोभा परिहार,डॉ अनीता चौहान, स्नेहलता व्यास,विनीता कुमारी,राम राखी शर्मा,जसोदा देवी,ममता देवी, ग्लोरिया भुज,ओम कंवर,विमला देवी और टीना कंवर को विशेष सेवाओं के लिए सत्यमेव जयते नारी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत,डॉ पीपी व्यास, मुकेश बंसल,ललित सुराणा, प्रवीण मेढ़,उपाध्यक्ष प्रीति आर्य उपाध्यक्ष, सचिव चंद्र किरण दवे, कोषाध्यक्ष सूरज एस गांग,कार्यकारिणी सदस्य अहमद सैय्यद, अश्विनी दास,अंजू भाटी,दिव्या दाधीच एवं संतोष मेहता के साथ चर्चा के बाद नवजीवन लव कुश संस्थान में वर्षों से सेवाएं देने वाली इन विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।