सत्रह जुआरियों से 1.64 लाख बरामद, चौपहिया व दुपहिया वाहन भी जब्त

जोधपुर, निकटतर्वी शहर के बोरानाडा पुलिस पुलिस थाना क्षेत्र के सालावास स्थित एक मकान से मंगलवार को दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा गया। जिनके पास से 1 लाख 64 हजार रुपए,4 लग्जरी वाहन एवं 5 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। ये सभी जुआरी शहर के नामचीन जुआरी हैं। पुलिस को सूचना मिली की सालावास डिपो के पास रमजान उर्फ जैनिया के मकान में जुआ खेला जा रहा है। जिस पर चार पुलिस कर्मी दबिश देने पहुंच गए। पुलिस को आभास नहीं था कि बड़ी संख्या में वहां जुआरी जुआ खेल रहे हैं। पुलिस को देख चार जुआरी वहां से भाग गए। पुलिस ने बाद में कुशलता दिखाते हुए सभी 17 जुआरी का कमरा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद थाने से बाकी जाब्ते को मौके पर बुलाया गया। एसीपी प्रशिक्षु शालिनी बजाज ने बताया कि सूचना मिली की सालावास डिपो के पास एक जगह जुआ खेला जा रहा है। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया। एक लाख 64 हजार रुपए व 4 लग्जरी वाहन व 5 दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए। दूसरी ओर झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें सुरेश. देवेंद्र व जमाल खां शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 1235 रुपए जब्त किए।
इन लोगों को पकड़ा गया
बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि जुआरियों में अब्दुल हमीद, संजय, अयुब, रघवीर, इरफान, शेर मोहम्मद महमूद बैली, अब्दुल रहमान, मोहम्मद युनुस, राजू खां, फारूख खान, आसिफ अली, मोहम्मद असलम, रवि अग्रवाल. जहूर हुसैन, इरफान खान व मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया है।

Similar Posts