अनेक रंग युवाओं के संग युवा समारोह आयोजित

अनेक रंग युवाओं के संग युवा समारोह आयोजित

जोधपुर,आजादी का अमृत महोत्सव और एक भारत श्रेष्ठ भारत यूनिफेस्ट परिवार की तरफ से ऑनलाइन यूथ फेस्टिवल 2021 का तीन दिवसीय आयोजन 20 अलग-अलग विधाओं में यह प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।
संचालन समिति अध्यक्ष सैमसंन डेविड ने बताया हर वर्ष विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए अलग- अलग जॉन में सांस्कृतिक साहित्यिक और रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतियोगिताएं संचालित की जाती थी पिछले 2 वर्षों से कोविड के कारण यह प्रतियोगिताएं संचालित नहीं हो पाई, इस कारण इस वर्ष ऑनलाइन अखिल भारतीय युवाओं की इन प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा का कार्यक्रम तीन दिवसीय रखा गया है।

अनेक रंग युवाओं के संग युवा समारोह आयोजित

जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 40 निर्णायक रहेंगे आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पंडित अनूप जलोटा। उन्होंने युवाओं को आशीर्वाद दिया और इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी और साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर विश्वनाथ शर्मा वाइस चेयरमैन अरुणोदय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश, स्पेशल गेस्ट डॉक्टर वसीम खान, चेयर पर्सन आरएनटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटशन कपासन चित्तौड़गढ़ थे।

अनेक रंग युवाओं के संग युवा समारोह आयोजित

आज जिन प्रतियोगिताओं में युवाओं ने भाग लिया उनके विजेताओं के नाम और प्रतियोगिता इस प्रकार रही सर्वप्रथम शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ईशान घोष वाराणसी, द्वितीय स्थान सही कटारे थाने, तृतीय स्थान ऋषि बनर्जी वनस्थली, सुगम गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया तेजस्विनी वारनेकर वाराणसी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया ईशान घोष वाराणसी थाने, उसके बाद नॉन प्रकशन इंस्ट्रूमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया आयुष दास सितार, सेकंड स्थान प्राप्त किया धवन जोशी सितार और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अनन्य देवदास गेती प्रकाशन तबला और पखावज के परिणाम कल आएंगे देर रात तक इनकी प्रतियोगिताएं चलती रही। इस प्रतियोगिता में जोधपुर शहर के जाने-माने गिटार वादक अखिल बोहरा ने अपनी ओपनिंग प्रस्तुति बहुत ही सुंदर दी साथ में तबला संगत कर रहे थे पंडित सतीश चंद्र बोहरा। पूरे कार्यक्रम जो प्रातः काल 9:30 से रात तक चला उनके मुख्य संचालन और सूत्रधार दिल्ली से शास्त्रीय गायक पंडित देवेंद्र वर्मा थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts