youth-festival-concludes

युवा उत्सव संपन्न

जोधपुर,नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसमें चित्रकला, भाषण,कविता,नृत्य व ऑन द स्पॉट प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत थे।

ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य उत्सव शुरू

कार्यक्रम में लोक नृत्य की छटा देखने को मिली जिसमें प्रमुख थे गेर नृत्य, कालबेलिया और राजस्थानी परंपरागत लोक नृत्य। भाषण प्रतियोगिता का विषय था पंचप्राण भारत 2047, इसमें तमन्ना ने भाषण में तालियां बटोरी। इस अवसर पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया। फोटोग्राफी करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। राज्यसभा सांसद गहलोत ने युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ लेने को कहा। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की प्रशंसा की। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews