नहर मेें गिरने से युवक की मौत
जोधपुर,मथानिया के गगाड़ी गांव पम्पिंग स्टेशन नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया और शव परिजन को सुपुर्द कर दिया। इस बारे में अग्रिम जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें-युवक ने फंदा लगाने के साथ खाई नशीली गोलियां,दस दिन बाद मौत
मथानिया पुलिस ने बताया कि शिवनगर घेवड़ा ओसियां निवासी रावलराम पुत्र महिंगाराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई विश्राराम उर्फ राजू पैर फिसलने से गगाड़ी नहर में गिर गया। उसकी तलाश की गई तो वह गगाड़ी पम्पिंग स्टेशन की जाली में मिला। पुलिस ने बताया कि शव को बाहर निकलवा कर कार्रवाई की गई। शव परिजन को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज किया गया है।
एप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews