जोधपुर, शहर के करवड़ और बासनी एरिया में रविवार को हुए सड़क़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो तीन अन्य जख्मी हो गए। निजी बस ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डीजल शेड रोड पर कंटेनर और मिनी बस की भिड़ंत में दो तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया है। मिनी बस का चालक शराब के नशे में था और रॉंग साइड जाकर कंटेनर से टकराया।

करवड़ थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि मेवासा का रहने वाला 45 साल का हुकम सिंह राजपूत पुत्र अनोप सिंह रविवार को दिन में अपनी बाइक लेकर डांवरा से मेवासा की तरफ जा रहा था। तब मेवासा मठ पुल पर सामने से आ रही एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके भाई बाबू सिंह की तरफ से निजी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। इधर बासनी पुलिस ने बताया कि रात को एक कंटेनर डीजल शेड रोड से होते हुए बासनी की तरफ जा रहा था। सामने से एक मिनी बस का चालक गाड़ी को गलत दिशा से ले जाते हुए उसे टक्कर मार दी। इससे कंटेनर का चालक जख्मी हो गया।

वह मिनी बस में कुछ सवारियां बैठी थी। जिनमें एक दो लोगों को मामूली रूप से चोटें लगी। उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया है। देर रात तक इस बारे में केस दर्ज नहीं हो पाया था। दोनों गाड़ीय़ों के टकराने से डीजल शेड रोड पर काफी वाहनों का जाम लग गया। फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को हटवाने के साथ जब्त कर थाने ले गई। बासनी पुलिस जांच कर रही है।