सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी बने सदन में पाक विस्थापितों की आवाज

जोधपुर(डीडीन्यूज),सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी बने सदन में पाक विस्थापितों की आवाज। पाक विस्थापित भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुके विस्थापितों के सरकारी प्रमाण पत्र यथा जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र,जन्म-प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,आधार कार्ड इत्यादि बनवाने में आ रही जटिलताओं के सम्बन्ध में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने विधानसभा में अध्यक्ष के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष इन दस्तावेजों के निर्माण के नियमों में सरलीकरण करने की मांग रखी।

विधायक जोशी ने पाक विस्थापित नागरिकों के सरकारी दस्तावेजों के बनाने के नियमों में शिथिलता के साथ सरलीकरण,एकीकरण करते हुए आने वाले दिनों में प्रशासन शहरों के संघ शिविर में विशेष कियोस्क लगवाकर प्राथमिकता के आधार पर सरकारी दस्तावेजों के बनवाने का सुझाव प्रकट किया।
सूरसागर विधायक जोशी ने बताया कि वर्तमान में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिल जाने के बावजूद वे अन्य आवश्यक सरकारी दस्तावेजों के अभाव में शिक्षा, चिकित्सा,खाद्य,यात्रा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

पर्यावरण प्रेमियों ने किया प्रदर्शन,दिया ज्ञापन

विधायक देवेन्द्र जोशी ने इस संवेदनशील मुद्दे को विधानसभा में उठाकर एवं उसके अनुरुप सुझाव देते हुए सरकार से यथाशीघ्र शिविरों के माध्यम से विशेष कियोस्क लगाने की मांग की ताकि गरीब एवं वंचित पाक विस्थापित भारतीय नागरिकों को दैनिक एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में आ रही बाधाओं का निस्तारण कर राहत प्रदान करवाई जा सके।

इसके अतिरिक्त विधायक देवेन्द्र जोशी ने पाक विस्थापित नागरिकों के उत्थान के लिये उठाये गये सकारात्मक कदम के लिये राजस्थान के मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा के साथ जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग मन्त्री कन्हैया लाल चौधरी का विशेष आभार प्रकट किया।

Related posts: