महात्मा गांधी स्कूल से जालोरी गेट तक दांडी मार्च दिवस पर प्रभातफेरी का आयोजन होगा

जोधपुर, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष व देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत  शुक्रवार को दांडी मार्च दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि 12 मार्च 2021 दांडी मार्च दिवस से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी स्कूल से जालोरी गेट तक प्रभात फेरी
शुक्रवार को प्रातः 8 से 9 बजे तक महात्मा गांधी स्कूल ओलंपिक रोड से जालोरी गेट चौराहे तक प्रभात फेरी का आयोजन जिला स्तरीय समिति के संयोजक डॉ अजय त्रिवेदी के निर्देशन में किया जाएगा।

सर्वधर्म सभा
शुक्रवार को प्रभात फेरी के पश्चात महात्मा गांधी स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।

संगोष्ठी का आयोजन कमला नेहरू महाविद्यालय में
12 मार्च को प्रातः 11 बजे कमला नेहरू महाविद्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन कुलसचिव जेएनवीयू संयोजक जिला स्तरीय समिति डॉ अजय त्रिवेदी के सहयोग से किया जाएगा।

गांधी अध्ययन केंद्र में प्रदर्शनी
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के नवीन भवन में 12 से 15 मार्च तक प्रदर्शनी का कुलसचिव द्वारा आयोजन किया जाएगा।

उपखंड स्तर पर भी होंगे आयोजन
शुक्रवार को उपखंड स्तर पर भी दांडी मार्च दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

नोडल अधिकारी नियुक्त किए
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर शुक्रवार 12 मार्च को प्रभात फेरी आयोजन के लिए उपायुक्त नगर निगम शहर व सरदारपुरा को पीने के पानी की व्यवस्था,उपायुक्त पुलिस यातायात एवं मुख्यालय जोधपुर को ट्रैफिक व्यवस्था,

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, जिला खेल अधिकारी श्रीउमेद राजकीय स्टेडियम व बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, समन्वयक स्काउट व गाइड,संयोजक जिला स्तरीय समिति डॉ अजय त्रिवेदी, सह संयोजक जिला स्तरीय समिति शिव करण सैनी व पी आरओ को जिम्मेदारी दी गई।

आदेश के अनुसार सर्व धर्म प्रार्थना सभा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक,पीआरओ, संयोजक डॉ अजय त्रिवेदी,सह संयोजक शिव करण सैनी,संगोष्ठी के लिए रजिस्टार जेएनवीयू, संयोजक डॉ अजय त्रिवेदी, सह संयोजक शिव करण सैनी व पीआरओ,प्रदर्शनी आयोजन के लिए कुलसचिव जेएनवीयू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक, संयोजक डॉ अजय त्रिवेदी, सह संयोजक शिव करण सैनी व पीआर ओ को जिम्मेदारी दी गई है।