youth-attacked-with-knife-for-not-giving-money-for-smack

स्मैक के लिए रुपए नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला

जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र मोहल्ला लायकान में एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया। जिससे उसकी कमर,पसली और हाथ पर चाकू का घाव लग गया। आरोपी पीडि़त से स्मैक के लिए रुपयों की मांग कर रहे थे। इस बारे में सदर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया। आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया में जोधपुर की मुक्केबाज वैष्णवी का चयन

सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोहल्ला लायकान निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद ताहिर ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 9 फरवरी की आधी रात्रि के समय फैजान, लादिन ने उसके पुत्र अशरफ का रास्ता रोककर स्मैक पीने के लिये रुपये मांगे। रुपए नहीं देने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और उसके पास रखी पांच सौ रुपए ले गए। चाकू का वार उसके पसली, कमर और हाथ पर लगा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews