स्मैक एवं एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर,स्मैक एवं एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने रविवार की रात को भदवासिया पुल के समीप एक युवक को गिरफ्तार कर स्मैक और एमडी ड्रग को बरामद किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। उससे इस बाबत अब पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – 60 सप्ताह में धन दुगुना करने का झांसा देकर पांच लाख ऐंठे
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ की कड़ी में थानाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। रविवार की रात में महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मय जाब्ता ने भदवासिया पुल पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 33 ग्राम स्मैक एवं 28 ग्राम एमडी ड्रग मिली। इस पर पुलिस ने अब आरोपी सांसी बस्ती भदवासिया निवासी पिल्लू उर्फ धर्माराम पुत्र भंवरलाल सांसी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews