60 सप्ताह में धन दुगुना करने का झांसा देकर पांच लाख ऐंठे
नैक्सा एवरग्रीन कंपनी पर एक और केस दर्ज
जोधपुर,60 सप्ताह में धन दुगुना करने का झांसा देकर पांच लाख ऐंठे। शहर के करवड़ स्थित घड़ाव क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को नैक्सा एवरग्रीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने 60 सप्ताह में धन दुगुना करने का लालच देकर उससे पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त की तरफ से अब महामंदिर थाने मेें धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – सेपक टकरा प्रतियोगिता सम्पन्न
करवड़ घड़ाव निवासी महेंद्रराम पुत्र गिरधारीराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 10 नवंबर 22 को उसने नैक्सा एवरग्रीन नामक कंपनी में 60 सप्ताह में धन दुगुना करने के नाम पर पांच लाख रुपए जमा कराए थे। कंपनी के मेघसिंह, सुभाष बिजारणिया आदि लोगों ने उसे झांसे मेें लेकर रुपए इंवेस्ट करवाए। मगर बाद में न तो रूपए दिए गए और न ही मुनाफा दिया गया। इस तरह उक्त लोगों ने पांच लाख की धोखाधड़ी कर डाली। नैक्सा एवरग्रीन कंपनी पर इससे पहले भी कई सारे केस हो रखे हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews