तकनीकि कार्य से रेल यातायात प्रभावित
- कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- कुछ ट्रेन रद्द रहेगी
- कुछ ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी
जोधपुर,तकनीकि कार्य से रेल यातायात प्रभावित।पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल के महेसाना- पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित धारेवाडा,छापी,उमरदाशी व पालनपुर स्टेशनों के मध्य तकनीकि कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़ें – हत्या पूर्ण नियोजित साजिश के तहत होने का अंदेशा
मार्ग परिवर्तित ट्रेन (निर्धारित मार्ग महेसाना-ऊंझा-पालनपुर के स्थान पर)
1- गाड़ी संख्या 12216,बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय ट्रेन जो 12,13 व 15 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी।
2- गाड़ी संख्या 12462,साबरमती- जोधपुर जो 13 से 16 मार्च तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
3- गाड़ी संख्या 12480,बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन जो 12 से 15 मार्च तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
4- गाड़ी संख्या 12548,साबरमती- आगराकैंट ट्रेन जो 13 से 14 मार्च को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
5- गाड़ी संख्या 12915,साबरमती- दिल्ली ट्रेन जो 12 से 16 मार्च तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊंझा स्टेशन नहीं जायेगी।
6- गाड़ी संख्या 12957,अहमदाबाद- नई दिल्ली ट्रेन जो 12 से 16 मार्च तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
7- गाड़ी संख्या 12989, दादर- अजमेर ट्रेन जो 14 मार्च को दादर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन मार्ग में ऊंझा स्टेशन पर नहीं जायेगी।
8- गाड़ी संख्या 14312,भुज-बरेली ट्रेन जो 12,13 व 15 मार्च को भुज से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी।
9- गाड़ी संख्या 14321,बरेली-भुज ट्रेन जो 15 मार्च को भुज से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाना-विरमग्राम-सामाखयाली होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन डीसा,भीलडी,दिओदर,राधनपुर, संतलपुर होकर नहीं जायेगी।
10- गाड़ी संख्या 14702,बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन जो 12 से 15 मार्च तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन मार्ग में ऊंझा,सिद्धपुर,छापी स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
11- गाड़ी संख्या 14708, दादर- बीकानेर ट्रेन जो 12 से 15 मार्च तक दादर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
12- गाड़ी संख्या 15270,साबरमती- मुजफ्फरपुर ट्रेन जो 16 मार्च को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
13- गाड़ी संख्या 16210, मैसूरू- अजमेर ट्रेन जो 12 व 14 मार्च को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
14- गाड़ी संख्या 16508, बैंगलूरू- जोधपुर ट्रेन जो 11 व 13 मार्च को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन सिद्धपुर स्टेशन होकर नहीं जायेगी।
15- गाड़ी संख्या 16534, बैंगलूरू- जोधपुर ट्रेन जो 10 मार्च को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी।
16- गाड़ी संख्या 19027,बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन जो 16 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
17-गाड़ी संख्या19031,अहमदाबाद -योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन जो 12 से 16 मार्च तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊंझा,सिद्धपुर स्टेशन पर होकर नहीं जायेगी।
18- गाड़ी संख्या 19055,वलसाड- जोधपुर ट्रेन जो 12 मार्च को वलसाड से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी।
19-गाड़ी संख्या19223,अहमदाबाद -जम्मूतवी ट्रेन जो 12 से 16 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊझा एवं सिद्धपुर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
20- गाड़ी संख्या 19269,पोरबंदर- मुजफ्फरपुर ट्रेन जो 14 व 15 मार्च को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
21-गाड़ी संख्या19407,अहमदाबाद -दिल्ली ट्रेन जो14 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
22-गाड़ी संख्या19409,अहमदाबाद -गोरखपुर ट्रेन जो 14 व 16 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
23- गाड़ी संख्या 19411,साबरमती- दौलतपुर चौक ट्रेन जो 12 से16 मार्च तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊँझा एवं सिद्धपुर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
24- गाड़ी संख्या 19565, ओखा- देहरादून ट्रेन जो 15 मार्च को ओखा से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊँझा एवं सिद्धपुर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
25- गाड़ी संख्या 20476,पुणे- बीकानेर ट्रेन जो 12 मार्च को पुणे से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी।
26- गाड़ी संख्या 20823, पुरी- अजमेर ट्रेन जो 11 व 14 मार्च को पुरी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊंझा स्टेशन होकर नहीं जायेगी।
27- गाड़ी संख्या 20913, राजकोट- दिल्ली सराय ट्रेन जो 14 मार्च को राजकोट से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
28- गाड़ी संख्या 20937,पोरबंदर- दिल्ली सराय ट्रेन जो 12 मार्च को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
29-गाड़ी संख्या 20939, अहमदाबाद-सुल्तानपुर ट्रेन जो 12 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
30- गाड़ी संख्या 20943,बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी ट्रेन जो 14 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
31- गाड़ी संख्या 22451,बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ ट्रेन जो 14 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
32- गाड़ी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन जो 12 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊंझा स्टेशन होकर नहीं जायेगी।
33- गाड़ी संख्या 22498, तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर ट्रेन जो 15 मार्च को तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी।
34- गाड़ी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर ट्रेन जो 12,15 व 16 मार्च को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
35- गाड़ी संख्या 22723, नांदेड- श्रीगंगानगर ट्रेन जो 14 मार्च को नांन्देड से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
36- गाड़ी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार ट्रेन जो 12 व 13 मार्च को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
37- गाड़ी संख्या 22931,बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर ट्रेन जो 15 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन ऊंझा स्टेशन होकर नहीं जायेगी।
38- गाड़ी संख्या 22949,बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय ट्रेन जो 13 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना- पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
39- गाड़ी संख्या 22965,बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी ट्रेन जो 15 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें – 60 सप्ताह में धन दुगुना करने का झांसा देकर पांच लाख ऐंठे
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1- गाड़ी संख्या 09437,महेसाना- आबूरोड ट्रेन 12 से 16 मार्च तक रद्द रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 09438,आबूरोड- महेसाना ट्रेन 13 से 17 मार्च तक रद्द रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर- पालनपुर ट्रेन 14 व 15 मार्च को रद्द रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 14894,पालनपुर- जोधपुर ट्रेन 15 व 16 मार्च को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1- गाड़ी संख्या 14821,जोधपुर- साबरमती ट्रेन जो 11 से 15 मार्च तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन आबूरोड तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर ट्रेन 12 से 16 मार्च तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews