youth-arrested-with-pistol-looking-for-supplier

पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश

जोधपुर,शहर की डांगियावास पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया। उसने एक अन्य युवक से हथियार खरीदना बताया। पुलिस अब नामजद दूसरे युवक की तलाश में लगी है।

डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि मंगलवार रात में पुलिस की तरफ से गश्त की जा रही थी। तब हैडकांस्टेबल नैनाराम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर तलाशी ली। युवक के पास से एक अवैध पिस्टल जब्त हुई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रामडावास पीपाड़ शहर निवासी रामदयाल पुत्र मांगीलाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। उसने यह हथियार जालेली फौजदार निवासी मनोज विश्रोई से खरीदना बताया। पुलिस अब मनोज विश्रोई की तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews