हर्षोल्लास से मनाया यादव समाज का स्नेह मिलन समारोह

  • मनोरंजन,गेम्स के साथ-साथ सीपीआर की ट्रेनिंग भी ली
  • जोधपुर में रेजांगला युद्ध स्मारक बनाया जाएगा

जोधपुर(डीडीन्यूज),हर्षोल्लास से मनाया यादव समाज का स्नेह मिलन समारोह। यादव समाज जोधपुर का नववर्ष तथा वार्षिक स्नेह मिलन हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। समाज अध्यक्ष जगदीश यादव ने अपने उद्बोधन में सभी का अभिनंदन करते हुए समाज के द्वारा आने वाले समय में की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़िएगा – मथुरा दास माथुर अस्पताल में मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव

उन्होंने बताया कि समाज जल्द ही सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर विकास कार्य करवायेगा। इसके साथ ही फ्री लाइब्रेरी और फ्री ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी आने वाले समय में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला और बच्चों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए इस बार का स्नेह मिलन इन पर ही फोकस रखा गया।

रेजांगला युद्ध स्मारक बनाया जाएगा
जोधपुर के परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वीरगति को प्राप्त हुए 114 वीर अहीरों की याद में रेजांगला युद्ध स्मारक बनाया जाएगा। रेजांगला युद्ध में 114 वीर अहीरों ने 1962 में 3000 चीनियों से युद्ध लड़ते हुए उनको मार गिराया था।

ये रहे विजेता
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमे बंपर प्राइस की विजेता पुष्पा यादव रही। रंगोली प्रतियोगिता में भूमिका, अर्चना सह बॉबी तथा लक्षित सह निधि ने जीत दर्ज की। आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोटो प्रतियोगिता में अंशुल और मानवेंद्र विजेता रहे। पुरुष म्यूजिकल चेयर में संतोष यादव तथा महिलाओं में चारू यादव विजेता रहे। कपल रिंग प्रतियोगिता में दिनेश-सरोज यादव विजेता रहे। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में मुकुंद,हेनल,यशस्वी विजेता रहे।

इन्होंने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत दीपक,भूपेंद्र,आदित्य,गोलू,अमन, प्रिया,खुशी,खुशबू यादव के द्वारा बिहारी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।अर्चना,बॉबी तथा लक्षित यादव ने उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य प्रस्तुत किया। जगदीश यादव,सुमन देवी, दिनेश कुमार तथा सरोज देवी द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

शंख बजाओ प्रतियोगिता
शंख बजाने की प्रतियोगिता में लौकीराम,शिवम,जगदीश,अजय शंकर,संतोष,वंश तथा दीपक ने शंख बजा कर सबका मन मोह लिया

डॉ राजेंद्र तातेड़ ने दी सीपीआर ट्रेनिंग
भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव और खानपान की वजह से कार्डियक अरेस्ट की अधिकता को देखते हुए इससे जीवन बचाने के लिए डॉ राजेंद्र तातेड़ के द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग गई। समाज के लोगों ने डॉ तातेड़ को धन्यवाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम का मंच संचालन नंदकिशोर यादव ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन एडवोकेट राजकुमार यादव,चेतन यादव,अजय शंकर यादव,रामराज यादव,संतोष यादव द्वारा किया गया।

ये थे उपस्थित

समारोह में कर्नल प्रकाश चंद यादव,अध्यक्ष जगदीश यादव, महासचिव राजकुमार यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शंकर यादव सहित संरक्षक शैलेश यादव,युवा अध्यक्ष चेतन यादव, युवा सचिव सूरज यादव,रामराज यादव,कृष्ण कुमार यादव,गजेंद्र सिंह यादव, हर्ष राज यादव,डॉ नरेंद्र यादव,ओम प्रकाश यादव,आनंद यादव, सुरेंद्र सिंह, ललित यादव,मदन सिंह,एलबी यादव,महेश, मुकेश, राजपाल, भावेश,रणजीत,सुनील,राजेश, नगीना,लाली देवी, मनकेश,नीरज, कृष्ण मुरारी,अरविन्द,गणेश,प्रमोद, नरेश,सूरज सिंह,भगीरथ,आदित्य, अनार,अर्पिता,उषा,अनुज,लक्ष्मी, संगीता, अर्चना,उर्मिला,शिवम, पिंकी,पूनम,तरुणा,रीता,माया,ध्रुव, दिव्या, कोमल,मंजू,हंसिका, ऋषिका,सुमन,संतोष देवी,पुष्पा आदि उपस्थित थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। बधाई के विज्ञापन में विशेष छूट का लाभ उठाई। मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।