women-should-connect-their-interest-with-career-pawar

महिलाएं अपनी रूचि को करियर से जोड़ें-पंवार

महिलाएं अपनी रूचि को करियर से जोड़ें-पंवार

  • हॉबी प्रशिक्षण शिविर का समापन
  • प्रमाण पत्र किए वितरित

जोधपुर, महिलाएं चाहे तो सब कुछ सम्भव है जरूरत है पक्के इरादे, हौंसले और कड़ी मेहनत की। यह कहना है शहर विधायके मनीषा पंवार का। वे मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मारवाड़ कौशल केन्द्र में चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज मासिक प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि लड़कियां शिक्षा के साथ अपनी रूचि को ही अपना करियर बनाएं तो वे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने बच्चियों द्वारा बनाए कई उत्पादों व लेडिज टेलरिंग की नई डिजाइन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वर्ष भर लगते रहने चाहिए। जिनमें नई प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिलता रहे और वे भी आत्मनिर्भर बन सकें।

शिविर संयोजक डॉ रेहाना बेगम ने बताया कि ब्यूटी केयर प्रशिक्षक बलजीत कौर ने खूबसूरत लगने के टिप्स सीखाए तो आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रशिक्षक ज्योति सोनी ने कई उपयोगी कोर्सेज की बारीकियों को बताया। गौरव ने व्यक्तित्व विकास में कैसे निखार लाएं इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और करियर व पैरेंटिंग काउंसलिंग की। ब्यूटी केयर कोर्स में फेशियल,मेनिक्योर पेडिक्योर, पार्टी मेकअप,ब्लीच,थ्रेडिंग व दुल्हन मेकअप आदि के गुर सिखाए।

शिविर में बच्चियों व महिलाओं सहित करीब 100 प्रशिक्षणार्थियों ने मेहन्दी, ब्यूटी केयर,रंगोली,लामाशा, सेरेमिक पॉट,एनवल्प डिजाइन, नेल आर्ट एवं हॉबी क्लासेज के विभिन्न कोर्सेज को सीखकर उन्हें अपना रोजगार बना सकेंगी। मेहन्दी प्रतियोगिता के जुनियर ग्रुप में सना,जैनब, नगमा- साजिदा व सीनियर ग्रुप में नर्गिस, गजाला,नौशीन ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मोमेन्टो से पुरस्कृत किया गया।

इग्नू के रिजनल डायरेक्टर डॉ अजयवर्धन आचार्य,समाजेवी नफीसा, सोसायटी सदस्य मोहम्मद साबिर, हीना साबिर,मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद अमीन,महिला बीएड प्रिंसीपल डॉ.सपना सिंह राठौड़, कॉएड बीएड प्रिंसीपल डॉ श्वेता अरोड़ा, बीएड प्रभारी डॉ सलीम अहमद,फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक,मदरसा मौलाना आज़ाद अपर स्कूल प्रिंसीपल फरजाना चौहान,लेडिज टेलर प्रशिक्षक मदीना बानो सहित कई लोग उपस्थित थे। पीटीआई एवं आर्टिस्ट चिन्मय जोशी ने विधायक मनीषा पंवार को स्वयं के हस्तनिर्मित उनका स्कैच भेंट किया। संचालन बीएड व्याख्याता मोहम्मद इकबाल चुंदडीगर ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts