women-did-tree-plantation-in-the-school

महिलाओ ने किया विद्यालय में वृक्षारोपण

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया पेड़ों का महत्व

जोधपुर,भारत विकास परिषद की मारवाड़ शाखा व वार्ड नंबर 12 (दक्षिण) की महिला विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में सावन महोत्सव के अवसर शहर के वैष्णव नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पश्चिम पाल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रकार के पौधें लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद की सदस्य पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व को समझाते हुए बताया कि हमें जीने के लिए ना केवल भोजन की अपितु प्राणवायु अर्थात ऑक्सीजन की आवश्यकता भी होती है, जो हमें पेड़ पौधों से मिलती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष उगाने चाहिए और इनकी देखभाल हमारे बच्चों की भाँति करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि आज के मशीनी युग में वायु प्रदूषण को कम करने में भी वृक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर कंचन जीवणी,मंजू सतवाणी,लतिका अग्रवाल,सरिता वैष्णव,पार्वती सोनी, सुचिका भाटी, संतोष राजपुरोहित, प्रतिभा,शीतल उपस्थित थीं। सभी महिलाओ ने वृक्षों के संवर्धन व संरक्षण की शपथ ली तथा पारंपरिक खेल खेलकर सावन का लुफ्त भी उठाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews