सब्जी गर्म करते कपड़ों मे लगी आग से झुलसी महिला की मौत
जोधपुर,सब्जी गर्म करते कपड़ों मे लगी आग से झुलसी महिला की मौत।शहर के मसूरिया स्थित शांतिनगर में 16 मार्च को एक महिला घर पर सब्जी गर्म करते गैस चूल्हे की आग से झुलस गई थी। उसे परिजन ने एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया। मगर वह अब चल बसी। इस बारे में पति की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी में डिम्पल को 1 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल
देवनगर पुलिस ने बताया कि मसूरिया स्थित शांतिनगर में रहने वाली 45 साल की सरिता पत्नी पारस कुमार 16 मार्च को अपने घर पर गैस चूल्हे पर सब्जी गर्म कर रही थी। तब उसके कपड़ों ने अचानक से आग पकड़ ली और वह झुलस गई। परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया,मगर उसकी बाद में मौत हो गई। घटना को लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। पति ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews