wildlife lovers protested in van bhawan

वन्यजीव प्रेमियों ने किया वन भवन में विरोध प्रदर्शन

खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर से 6 काले हिरण व 3 कछुओं को असुरक्षित स्थानांतरण से हुई मौत से नाराज़ हैं वन्यजीव प्रेमी

जोधपुर,शहर के निकट खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर से 6 काले हिरण व 3 कछुओं को वन कर्मियों द्वारा असुरक्षित स्थानांतरित करने से हुई मौत की घटना से नाराज़ वन्यजीव प्रेमियों ने झालामण्ड रोड स्थित वन भवन में विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बाद दोनों मुख्य वन संरक्षक की कार्यालय अनुपस्थिति में कार्यालय के बाहर “ज्ञापन प्रतिलिपि चस्पा” कर विरोध दर्ज़ करवाया। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें – भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट का एक फेरा आज
4 अक्टूबर को हुई इस घटना पर वन अधिकारियों द्वारा स्थानीय खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर से स्वयंसेवी संस्थाओं को सही जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने से वन्यजीव प्रेमियों में नाराजगी है। इस प्रकरण पर उपजे विवाद की जानकारी लेने खेजड़ली मंहत शंकरदास,संत अशोकादास व बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स रामपाल भवाद के नेतृत्व में जब मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी नदारद मिले। इससे पर्यावरण प्रेमियों में रोष फैल गया। उन्होंने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना देकर बैठ गये दो घंटे बाद सीसीएफ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर लिखित ज्ञापन की प्रतिलिपि चस्पा कर दिया तथा इसकी शिकायत जिला प्रशासन को देकर कर आन्दोलन की चेतावनी दी।

wildlife-lovers-protested-in-van-bhawan

वन भवन व जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान खेजड़ली मंहत शंकरदास,संत अशोकादास, बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद, प्रदेश संगठन महामंत्री उदाराम गोदारा,प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरु,प्रदेश महासचिव बलवीर सिंह बाबल,प्रदेश सचिव लिखमाराम लोहमरोड, जोधपुर जिला अध्यक्ष रामूराम गोदारा,पाली जिला अध्यक्ष भैराराम ईसराम,जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू,बिश्नोई कमांडो फोर्स अध्यक्ष पुखराज खेड़ी,लूणी अध्यक्ष ओम प्रकाश खोत,खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर संचालक घेवरराम बिश्नोई,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश बाबल,श्यामलाल, अशोक धतरवाल,बीरमराम पंवार आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews