after-the-festival-the-season-of-savo-the-price-of-gold-and-silver-started-increasing

त्योहार के बाद सावों का सीजन,सोने चांदी के दाम बढने लगे

त्योहार के बाद सावों का सीजन,सोने चांदी के दाम बढने लगे

जोधपुर, दीपावली निकलने के साथ अब 3 नवंबर से सावों का सीजन आरंभ होने वाला है। ऐसे में अब कीमती धातुओं सोने चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी होने लग गई है। आज बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमत आठ सौ रूपए तक बढ़ी है। चांदी प्रति किलो की कीमत 2200 रुपए बढक़र 59 हजार 800 पर पहुंच गई है। बावजूद इसके सोने और चांदी के खरीदारों की भीड़ सराफा बाजार में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें – प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर ट्रेनों में कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी

स्वर्णकार व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कीमती धातुओं के भाव में हो रहे इजाफे को ध्यान में रखते हुए खरीदार पहले ही सोने चांदी में निवेश कर रहे हैं। बुधवार को जोधपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 300 रुपए पर आ गई। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 300 रुपए पहुंच गई। जबकि सोना 18 कैरेट 43 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 34 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत 59 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts