कोरोना को लेकर वेबिनार का आयोजन

जोधपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के थिंक इंडिया आयाम द्वारा कोरोना तथ्य, मिथक और निदान पर वेबिनार का आयोजन किया गया। थिंक इंडिया के प्रान्त संयोजक दिव्यांक जाजड़ा ने बताया कि वेबिनार में मुख्य वक्ता आईसीएमआर मुंबई के वैज्ञानिक डॉ अरुणा शंकर कुमार और डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ तरुण शर्मा थे।

दोनों विशेषज्ञों ने इस महामारी से बचने के लिए मेडिकल साइंस के साथ खान पान और योग का भी बहुत महत्व बताया। वेबिनार के लिए राजस्थान से 163 छात्रों ने पंजीकरण किया। वेबिनार का संचालन शाची सांखला ने किया व दिविक माथुर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। वेबिनार में मुख्य रूप से थिंक इंडिया के राष्ट्र संयोजक प्रतीक सुथार, एबीवीपी के प्रान्त अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी, प्रान्त संगठन मंत्री पुराण सिंह व प्रान्त मंत्री अविनाश खारा, कपिल सांखला उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने धर्मपत्नी के साथ एम्स में लगवाई कोवैक्सीन की प्रथम डोज

Similar Posts