तीन जिलों का वांटेड पांच हजार का इनामी बदमाश जोधपुर में पकड़ा

-एक अवैध हॉकी बट राइफल मय 8 राउण्ड व एक अवैध पिस्टल मय दो मैगजीन सहित 9 राउण्ड तथा चोरी की एक कार बरामद

जोधपुर,जिला स्पेशल टीम और कुड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन जिलों की पुलिस का टॉप टेन वांटेड पांच हजार का इनामी बदमाश को पकड़ा है। अभियुक्त के पास से चोरी की एक कार के साथ ही अवैध हथियार भी मिले हैं। आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें-इन्स्टाग्राम पर हथियार की तस्वीर अपलोड करना पड़ा भारी,युवक गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम (डीएसटी) जोधपुर पश्चिम को सूचना तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला जोधपुर पश्चिम में वृत स्तर एवं जिला स्तर पर विशेष पुलिस दल का गठन कर निरन्तर पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए- अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पश्चिम में विशेष पुलिस दल का गठन

डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि गुरुवार को को डीएसटी पश्चिम प्रभारी मनोज कुमार उनि ने सूचना दी कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल सुनील व दिनेश को जरिये खास मुखबिर इत्तिला मिली है कि इसरो सेन्टर के पास बिना नम्बरी सफेद रंग फेंटा कार में एक लडक़ा बैठा है जिसके पास अवैध हथियार है।इस पर थानाधिकारी कुडी भगतासनी सुमेर दान के नेतृत्व में पुलिस टीम प डीएसटी टीम के सहयोग से तीन जिलों बाड़मेर, चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा के छ: आपराधिक मामलों में दो वर्ष से फरार 5 हजार रुपये का इनामी अपराधी एवं जिला बाड़मेर के टॉप-10 अपराधियों में चयनित अपराधी हेमसागर कॉलोनी सराणा बालोतरा निवासी देवेन्द्र उर्फ किशन राजपुरोहित पुत्र तुलसाराम को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक अवैध हॉकी बट रायफल मय 9 राउण्ड व एक अवैध पिस्टल मय दो मैग्जीन सहित 8 राउण्ड तथा चोरी की फेंटा कार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी देखिए- सेंट्रल जेल में मिला अफीम,तीन मोबाइल,धारदार पत्ती,चार्जर,हीटर स्प्रिंग

तीन जिलों का वांछित है आरोपी देवेंद्र 
अभियुक्त बाड़मेर जिले के पुलिस थाना बालोतरा के चार प्रकरणों तथा चित्तोडग़ढ़ व भीलवाड़ा जिले के एक-एक प्रकरण में 2 वर्षो से वांछित चल रहा है। देवेन्द्र उर्फ किशन राजपुरोहित बाड़मेर का टॉप 10 अपराधियों में चयनित अपराधी है। अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा तीन स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं।

इसे भी देखिए- कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह शनिवार को

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड 
अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ किशन राजपुरोहित के विरूद्ध हत्या का प्रयास,पुलिस पर फायरिंग,लूट, राजकार्य में बाधा,एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

इस खबर को भी पढ़िए-अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पश्चिम में विशेष पुलिस दल का गठन

गत दिनों हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा था
डीएसटी जोधपुर पश्चिम द्वारा पुलिस थाना राजीव गाधी नगर की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए जिला बाड़मेर के रागेश्वरी थाना के हिस्ट्रीशीटर रेखाराम का अपहरण कर हत्या के प्रकरण में वांछित अभियुक्त अरविन्द सोउ पुत्र भीमाराम निवासी सोउओं का बास भावी बिलाडा जोधपुर जो गत 3 वर्षो से फरार चल रहा था जिसे 1 अवैध पिस्टल मय 1 कारतूस सहित पुलिस थाना राजीव गांधी नगर के चोखा क्षेत्र में 2 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए-  http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews