voluntary-blood-donation-camp-organized-in-juna-khedapati-temple

जूना खेड़ापति मन्दिर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का आयोजन

जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा जूना खेड़ापति बालाजी मन्दिर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्ष अर्चना बिरला, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि सावन महोत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर में किया गया। जिसमे 36 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

मेडिकल कैंप संयोजक कैलाश राठी ने बताया मन्दिर परिसर में हुए रक्तदान में दर्शनार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं की भूमिका भी स्वेच्छिक रक्त देने में सराहनीय रही। कैंप में जूना खेड़ापति मंदिर के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित,शाखा अध्यक्ष अर्चना बिरला, प्रान्तीय आईटी प्रकल्प संयोजक डॉ प्रभात माथुर, उपाध्यक्ष किशन दास बिरला, सचिव सुरेश चंद भूतड़ा, संयोजक कैलाश राठी, सहसचिव अजय माथुर, हरि माहेश्वरी,ज्योति प्रकाश अरोड़ा, प्रेरणा मंत्री, राजेंद्र मंत्री,कमलेश सागर, श्याम केला तथा रोटरी ब्लड बैंक की पूरी टीम का सहयोग रहा। शाखा द्वारा सोमवार 25 जुलाई को शिव मंदिर उम्मेद उद्यान में शाम 6:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews