electricity-festival-will-be-celebrated-in-different-districts-of-jodhpur-discom-division

जोधपुर डिस्कॉम संभाग के विभिन्न जिलों में मनाएगा बिजली महोत्सव

जोधपुर डिस्कॉम संभाग के विभिन्न जिलों में मनाएगा बिजली महोत्सव

  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • 25 से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव एवं उजाला दिवस समारोह

जोधपुर,आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार 25 जुलाई से उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य विद्युत 2047 को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

जोधपुर डिस्कॉम की तैयारियां

जोधपुर डिस्कॉम ने इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 25 से 30 जुलाई तक देश के 773 जिलों में बिजली महोत्सव और उजाला दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। केंद्रीय विद्युत मंत्री एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सभी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों से समारोह की तैयारियों एवं वर्तमान विद्युत परिदृश्य पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। राजस्थान से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी इस चर्चा में शामिल हुए।

संभाग के विभिन्न जिलों में रहेगी महोत्सव की धूम

जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम की ओर से 25 जुलाई को पंचायत समिति सभागार बिलाड़ा, आत्मा भवन सभागार सिरोही और जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय बाड़मेर में कार्यक्रम होंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी तरह 26 जुलाई को एमबीएम यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम जोधपुर,टाउन हॉल नगर परिषद पाली और पंचायत समिति मीटिंग हॉल बीडीओ कार्यालय सायला में कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 27 जुलाई को बालोतरा दमपुरा विलेज,पंचायत कन्नौज जैसलमेर में कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को एसपीयू गवर्नमेंट कॉलेज फालना में कार्यक्रम आयोजित होगा तथा 29 जुलाई को ग्लोबल ऑडिटोरियम तलहटी आबू रोड,तवारिया विलेज पंचायत कहला जैसलमेर और 30 जुलाई को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भरूडी भीनमाल में कार्यक्रम होगा।

फिल्म प्रदर्शन से बताएंगे उपलब्धियां

प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक में बताया कार्यक्रम में संपूर्ण विद्युतीकरण, ग्रामीण विद्युतीकरण और वितरण तंत्र के सुदृढ़ीकरण गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म ‘क्षमता वृद्धि’ और फिल्म ‘एक राष्ट्र एक ग्रिड’ व ‘अक्षय ऊर्जा’ का प्रदर्शन होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts