Visually impaired students hoisted the flag of victory at the national level

दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया विजय का परचम

जोधपुर,नेत्रहीन विकास संस्थान सीनियर सेकंडरी विद्यालय के बच्चों ने हमेशा की तरह फिर सभी प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर देश में संस्थान का नाम रोशन किया है। जालंधर पंजाब में लुइस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड द्वारा 11 से 13 नवंबर को हुई प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय संगीत में कविता चौधरी ने प्रथम एवं पिंकी शर्मा ने सुगम संगीत में प्रथम स्थान प्राप्त कर दोनों छात्राओं को 3100-3100 रुपये नगद मैडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें-सुबह ग्रामीणों ने दिया धरना,कार्रवाई के आश्वासन पर धरना खत्म

Visually impaired students hoisted the flag of victory at the national level

प्रश्नोत्तरी में छात्र अर्जुन व महिपाल की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2100 रुपये एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए। छात्र भानु प्रताप ने ब्रेल रीडिंग में सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये नगद एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसी प्रकार गुवाहाटी में भी तैराकी प्रतियोगिता में संस्थान के आशुतोष मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल, सावर पाल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल,सावर पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। संस्थान अध्यक्ष ने सभी बच्चों को बधाई दी। इन दोनों ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ने संस्थान का नाम देश में रोशन किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews