जोधपुर, शहर की महामंदिर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गुरूवार को गिरफ्तार किया। शातिर ने शहर से कुल छह बाइकें चुराई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छह गाडिय़ां भी बरामद की।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों में पुलिस की टीम शाम को गश्त कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक चालक को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की गई। बाइक के दस्तावेज मांगे गए, तो आरोपी ने पुलिस को बाइक चोरी की बताई।

Vicious vehicle thief arrested, six vehicles recovered जिस पर पुलिस ने वाहन चोर मालियों का बास, थाना खेड़ापा निवासी अशोक पुत्र कोजाराम माली को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने छह बाइक चोरी करना स्वीकारा। जिस पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक भी बरामद कर ली। इस बारे में खटिकों का मोहल्ला जैन मंदिर के पास में रहने वाले मयंक खटिक ने बाइक चोरी का एक  केस दर्ज कराया था। उसकी बाइक रात में घर के बाहर से चोरी हुई थी।

ये भी पढें – जोधपुर से जैन साध्वी का दिनदहाड़े अपहरण, फतेहपुर सीकरी में अपहृर्ता पकड़े

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews