जोधपुर की वैष्णवी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में दिखाएगी दमखम

  • चार दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालंधर रवाना
  • ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर से बीएएमएस कर रही

जोधपुर,जोधपुर की वैष्णवी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में दिखाएगी दमखम। जालंधर में 19 जनवरी से होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जोधपुर की वैष्णवी अपना दमखम दिखाएंगी।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वैष्णवी बुधवार को रवाना हुई। बॉक्सिंग एसोसिएशन, कोच व खिलाडियों ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी। वैष्णवी ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर की एकमात्र महिला मुक्केबाज है।
इसे भी पढ़िए- ब्लॉक मण्डोर में ई-मित्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
मूलतः जोधपुर की रहने वाली वैष्णवी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग (2023-24 )में भाग ले रही है। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदांत गर्ग व कुलसचिव हेमा बाफिला,कोच स्वाति सिंह ने बताया कि वैष्णवी बीएएमएस का कोर्स कर रही है। विश्वविद्यालय की एकमात्र महिला मुक्केबाज है। वैष्णवी ने हाल में चंडीगढ यूनिवर्सिटी में खेली गई साउथ वेस्ट जोन महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत दर्ज कर क्वालीफाई किया। 19 से 23 जनवरी 2024 तक जालंधर में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में वैष्णवी 57 किलो भार वर्ग में प्रदर्शन करेगी। इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से 32 बॉक्सर अपने साहस व कौशल का प्रदर्शन करेगी। जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पीएस शेखावत ने कहा कि वैष्णवी अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील बारासा से जोधपुर में प्रशिक्षण लिया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews