सेवानिवृत अध्यापक के मकान मेेंं चोरी

अन्य मकान में भी चोरों ने लगाई सेंंध

जोधपुर, शहर के राजीव गांधी नगर एवं सूरसागर स्थित दो सूने मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शिक्षक कॉलोनी चौपासनी निवासी मदनपाल सिंह पुत्र आनंद सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने डीडवाना नागौर गए थे। घर के सामने रहने वाले रिश्तेदार को सारसंभाल व पौधों को पानी पिलाने के लिए कहा गया था। 4 दिसंबर को ये लोग शादी में गए। तब रिश्तेदार ने आकर पौधों को पानी पिलाने के बाद गेट पर ताला लगा दिया था। 5 दिसंबर को पानी पिलाने नहीं आए। 6 दिसंबर को पानी पिलाने पहुंचे रिश्तेदार को मकान के ताले टूटे नजर आए। तब घरवालों के साथ पुलिस को सूचना दी गई। अज्ञात चोर घर से 40 हजार की नगदी, चांदी के बर्तन कटोरी, गिलासें, सिक्के, लोटा के साथ सोने का कंगन, कुछ अंगुठियां आदि चोरी कर ले गए। एएसआई मदनसिंह ने बताया कि आस पास सीसीटीवी कैमरे नही होने से चोरों का पता लगाने में कुछ दिक्कत आ रही है। फिर भी चोरों की तलाश जारी है। पहचान की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ सूरसागर पुलिस के अनुसार प्रकाश पुत्र मांगीलाल के रामनगर रावटी रोड पर अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और घरेलू सामान चुराकर ले गए। घटना के समय वह बाहर गया हुआ था। बाद में पत्नी व बच्चे भी बाहर चले गए। इस बीच घर सूना था और अज्ञात चोर नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए।

Similar Posts