वाहन चोरों ने चार जगहों से बाइक चुराई

जोधपुर, शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से चार बाइक को चुराया। संबंधित थाना पुलिस में इस बाबत मामले दर्ज किए गए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि बनाड़ निवासी राजेंद्र पुत्र कालाराम जाट की बाइक इंडियन ऑयल पेट्रोल के पास से चोरी हो गई। इसी तरह रावला बेरा मगरा पूंजला निवासी सज्जन सिंह पुत्र मनीराम माली की बाइक मरूधर ग्रामीण बैंक भाटी चौराहा के समीप से अज्ञात चोर ले गया। उसने माता का थान पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। इधर रातानाडा पुलिस ने बताया कि देचू निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र सुमेरमल सोनी की बाइक भाटी चौराहा के पास से चोरी हो गई। जबकि राजबाग कालूराम की बावड़ी सूरसागर निवासी अक्षय सोनी की बाइक मेड़ती गेट के अंदर उसकी ज्वैलरी की दुकान के बाहर से चोरी हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews