राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रभारी मंत्री

जोधपुर, राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होेने के उपलक्ष्य में 20 एवं 21 दिसम्बर को प्रभारी मंत्री व तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा एवं जन अभाव अभियोग निराकरण(स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री डा सुभाष गर्ग जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार को ‘आपका विश्वास हमारा प्रयास‘ प्रदर्शनी सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम गैलेरी में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी मंत्री डा सुभाष गर्ग करेंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन सूचना केन्द्र के मिनी अॅाडिटोयिम में ‘जोधपुर जिला दर्शन पुस्तिका‘ का विमोचन भी करेंगे। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालावास में भामाशाह द्वारा तैयार करवाये गये नवीन आईसी यू वार्ड एवं नवीन इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा 21 दिसम्बर को ट्रोमा सेन्टर, भोपालगढ के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वे उपखण्ड कार्यालय लोहावट के भवन का शिलान्यास, पंचायत समिति पीपाड के ग्राम नानण एवं पंचायत समिति लूणी के ग्राम भाचरणा में जल जीवन मिशन में घरों में जल संबंध कार्य का शिलान्यास करेगें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews