जन्माष्टमी पर स्कूल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जोधपुर,रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों के लिए पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ.ज्योत्सना सिंह शेखावत ने जन्माष्टमी महोत्सव के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह उत्सव हम हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाते हैं। यह दिन श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

जन्माष्टमी का पर्व स्वयं के भीतर कृष्ण चेतना को जगाने का उत्सव है। कृष्ण सदैव कर्म के प्रति प्रतिबंध दिखाई देते हैं, इसलिए दूसरों को भी फल की चिंता से मुक्ति का संदेश देते हैं। इस अवसर पर हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में केजी, नर्सरी, प्रेप के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। नर्सरी, केजी व प्रेप की अध्यापिकाओं ने जन्माष्टमी का महत्व समझाया।

नर्सरी के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी उत्सव से संबंधित गीतों पर नृत्य किया तथा केजी, प्रेप के विद्यार्थियों ने कृष्ण से संबंधित भजन गाए तथा माखन की मटकी फोड़ी। डॉ अभिमन्यु सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीसरी से छठी कक्षा के मध्य हुई। प्रतियोगिता का विषय ‘इंपॉर्टेंस ऑफ योगा इन डेली लाइफ’ तथा पांचवीं से छठी कक्षा का विषय लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन था। प्रतियोगिता में चौथी के गौरव जोगेश प्रथम तथा तीसरी की माही पांडे द्वितीय रही। छठी ‘अ ‘के पवन विश्नोई ने प्रथम तथा नवीन व्यास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य मंजू भाटी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews