instructions-given-to-the-officers-on-the-representations-of-the-complainants

परिवादियों के अभ्यावेदनों पर अधिकारियों को दिए निर्देश 

परिवादियों के अभ्यावेदनों पर अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर की जनसुनवाई

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने परिवादियों के अभ्यावेदनों पर अधिकारियों से वस्तुस्थिति व स्टेटस की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन में सुशासन के प्रति विश्वास विकसित करना है।

जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेन्द्र डांगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा उपखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। जनसुनवाई में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग, सीएमएचओ,पुलिस, नरेगा,जेडीए, नगर निगम उत्तर व दक्षिण, जोधपुर डिस्कॉम आदि विभागों से जिला स्तरीय  कुल 30 परिवाद दर्ज हुए। जिला कलक्टर ने सभी परिवादियों से समस्याओं का संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने पूर्ववत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के निस्तारण, पिछली बार हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण, 6 माह से अधिक अवधि से लंबे परिवादों,वीआईपी स्रोतों से प्राप्त परिवादों के निस्तारण, चयनित असंतुष्ठ परिवादों एवं नियमित रूप से लॉगिन नहीं करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts