डिफेन्स लेबोरेटरी एम्प्लाइज यूनियन ने प्रधान मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। डिफेन्स लेबोरेटरी एम्प्लाइज यूनियन ने प्रधान मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को रक्षा प्रयोगशाला (डिफेन्स लेबोरेटरी),जोधपुर में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ और भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के आह्वान पर 15 जनवरी से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय बजट की चहुंओर सराहना
मांगे पूरी करने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम निदेशक,रक्षा प्रयोगशाला को ज्ञापन सोपा गया। पदाधिकारियों ने गुरुवार को निदेशक,रक्षा प्रयोगशाला को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि उनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाए और इसकी रिपोर्ट को 01 जनवरी 2026 से लागू किया जाये।
आयुध निर्माणियों के निगमीकरण की पुनः समीक्षा की जाये तथा प्रसार भारती मॉडल के अनुसार सेवानिवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा सुनिश्चित किया जाए। रक्षा मंत्रालय के मृतकों के आश्रितों को अनुकम्पा नौकरी हेतु पांच प्रतिशत की सीमा को समाप्त कर शत प्रतिशत किया जाये।
रक्षा मंत्रालय के सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये। रक्षा मंत्रालय में ठेका श्रमिक प्रथा को समाप्त कर पहले से कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को स्थाई रोजगार दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के अध्यक्ष,महासचिव के अलावा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।