उचियारड़ा ने किया लोहावट,फलोदी, पोकरण व शेरगढ विधानसभा क्षेत्र का दौरा
- जन्मदिवस के उपलक्ष में गौशालाओं में एक-एक क्विंटल गौवंश को खिलाई लापसी
- क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर की चर्चा
- रूणीचा धाम बाबा रामदेव के किये दर्शन
- मेंजर शैतानसिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- उचियारड़ा का जगह-जगह क्षेत्रवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से किया स्वागत
जोधपुर,उचियारड़ा ने किया लोहावट,फलोदी, पोकरण व शेरगढ विधानसभा क्षेत्र का दौरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव करणसिंह उचियारड़ा शुक्रवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लोहावट,फलोदी,पोकरण व बालेसर क्षेत्र के दौरे पर रहे।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर चर्चा की। उचियारड़ा का जगह-जगह साफा व पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन कर स्वागत किया। उन्होंने रूणीचा धाम बाबा रामदेव मन्दिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। फलौदी में मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। करणसिंह उचियारड़ा ने जन्म दिवस के उपलक्ष में मेहोजी गौशाला बापीणी,धर्मादा गौशाला फलोदी,चैन पब्लिक गौशाला व माँ सती गौशाला बालेसर में एक-एक क्विंटल लापसी व चारा गौवंश को खिलाकर आशीर्वाद लिया। समस्त गौशाला में ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करणसिंह उचियारड़ा का साफा,पुष्पमालाएं व दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया।
यह भी पढ़ें – महेश सेवा ट्रस्ट के मंदिर में दानपेटी से नगदी चोरी
उचियारड़ा ने कहा इस बार निर्णय लिया कि जन्मदिन गौवंश की सेवा करके गोशाला में मनाऊं इसलिए हमने विभिन्न गौशाला में गौसेवा की। उचियारड़ा ने लोहावट क्षेत्र के आउ पूर्व सरपंच हिम्मतसिंह पातावत,उदय नगर पूर्व सरपंच,वर्तमान सरपंच प्रतिनिधी नारायणसिंह मायला के आवास व खीचन में सत्यनारायण के प्रतिष्ठान पर मुलाकात कर चर्चा की।
आउ प्रधान प्रतिनिधी शेर खां के नेतृत्व में मोरिया के ग्रामीणों व
खियासरीया में घूमर होटल पर सेतरावा मंडल अध्यक्ष गिरधारी राम मेघवाल,हरिश मेघवाल ब्लॉक कांग्रेस महासचिव सुबेदार पुनाराम,बिरमाराम के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव करण सिंह उचियारड़ा का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें – रिश्तेदार को जमीन पर कब्जा करने से मना किया,पड़ौसी रिश्तेदार ने डंडे से सिर फोड़ दिया
करणसिंह उचियारड़ा ने फलोदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश छंगाणी के आवास पर मुलाकात की,छंगाणी ने करणसिंह उचियारड़ा का अभिनंदन कर मान सम्मान किया। फलोदी पूर्व प्रधान हाजी अखेमोहम्मद के आवास पर परिवारजनों से मुलाकात की।
कांग्रेस नेता मोहम्मद जाहिर व अमान सिंह खारा फलोदी के नेतृत्व में युवाओं ने करणसिंह उचियारड़ा को साफा व माल्यार्पण पहना कर अभिनंदन किया।पोकरण में अध्यक्ष नारायण रंगा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करणसिंह उचियारड़ा का स्वागत सत्कार किया।इस अवसर पर प्रकाश छंगाणी,सांगसिंह ईन्दा, बालेसर प्रधान विक्रमसिंह इन्दा,बापिणी खुर्द सरपंच बाबूसिंह,सुबेदार अध्यक्ष दीपसिंह, कैलाश गुर्जर जुगराजपुरा,श्रवण कुमार विश्नोई चाडी,प्रधान भगवत सिंह साकड़ा बलवंत सिंह जोधा, गोपाल जोशी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष,विजय व्यास,नीतेश छंगाणी, मनोहर जोशी पत्रकार सहित कई वरिष्ठजनों ने उचियारड़ा की अगुवाई की। प्रोफेसर क्षितिज महर्षि,अनुराग विश्नोई,छोटूसिंह ईन्द्रोका,महावीर सिंह खेजड़ली,भंवरसिंह खींची करवड़, हरिसिंह गोलिया मगरा, श्रवण कुमार विश्नोई चाडी,श्रवणसिंह सिसोदिया व महिपालसिंह घड़ाव भी उचियारड़ा के साथ थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews