शहर में दुपहिया वाहन चोर सक्रिय, कई जगहों से वाहन चोरी

जोधपुर,शहर में दुपहिया वाहन चोर सक्रिय,कई जगहों से वाहन चोरी। शहर मेें दुपहिया वाहन चोर सक्रिय हो रखे हैं। रोजाना अलग-अलग स्थानों से गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। मगर पुलिस दुपहिया वाहन चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें – गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी युवती की तबीयत,अस्पताल में मौत

गत 24 घंटों में अलग अलग स्थानों से चोरी हुई आधा दर्जन गाडिय़ों को लेकर मामले दर्ज कराए गए है। फिलहाल वाहन चोरों का पता लगाया जा रहा है। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि प्रथम सी रोड सरदारपुरा निवासी दीपक चौधरी पुत्र प्रकाश चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वह 4 नवंबर की शाम के समय उसकी एक्टिवा को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसी तरह प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में मक्की मस्जिद के पास बकरामंडी निवासी असलम पुत्र मोहम्मद साबिर ने पुलिस को बताया कि उम्मेद अस्पताल के गेट 2 पर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।

इधर प्रतापनगर पुलिस के अनुसार सरगरा कॉलोनी चौपासनी रोड निवासी राहुल पंवार पुत्र ओमप्रकाश सरगरा ने रिपोर्ट दी कि कमला नेहरू नगर क्षेत्र में वह अपनी बाइक लेकर आया था,जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में मंयक रेजिडेंसी इंडिया ग्रीन के पीछे वाली डालीबाई सर्कल के पास रहने वाले श्रवण दाधिच पुत्र घनश्याम दाधिच ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर की रात्रि के समय अज्ञात वाहन चोर घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया।

खांड़ाफलसा थाने में दी रिपोर्ट में सुथारों की गवाड़ी सिवांची गेट निवासी अनवर खां पुत्र बुन्दू खां ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर की दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चुराकर ले गया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि करणी नगर बासनी निवासी अनुज सांखला पुत्र तोलाराम रातानाडा स्थित एक अपार्टमेंट पर आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।