गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी युवती की तबीयत,अस्पताल में मौत

जोधपुर,गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी युवती की तबीयत,अस्पताल में मौत। शहर के एक मेडिकल स्टोर पर गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवती की तबीयत बिगड़ गई। युवती के परिजनों ने मेडिकल स्टोर के मालिकों पर गलत इंजेक्शन व ड्रिप लगाने का आरोप लगाया है और इसकी ऑनलाइन शिकायत की है।

यह भी पढ़ें – दो साल से फरार पन्द्रह हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल युवती एम्स में वेंटिलेटर पर थी। दो दिन से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। झालामंड क्षेत्र में रहने वाले पुखराज प्रजापति ने बताया कि उनकी भतीजी खेता नगर दंड झालामंड निवासी रेश्मा (18) पुत्री संजय कुमार को तीन नवंबर को हल्का बुखार आया था।

उसे झालामंड में एक क्लिनिक पर लेकर गए थे। दुकान संचालक ने रेशमा को इंजेक्शन लगाकर ड्रिप चढ़ाया था। इंजेक्शन लगने के बाद रेशमा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद रात 9.30 बजे एम्स की इमरजेंसी में लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर में रखा हुआ है। परिजनों ने बताया कि अभी तक रेशमा को होश नहीं आया है। अब पुखराज प्रजापति ने मेडिकल स्टोर और उसमें चलने वाले क्लिनिक की ऑनलाइन शिकायत चिकित्सा अधिकारियों से की है।

परिजनों ने दोनों पर बिना किसी मान्यता के इलाज करने का आरोप लगाया है,जिससे उनकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई। मंगलवार को उसकी मौत हो गई।