दोस्तों संग झालरे पर नहाने गया युवक पानी मेें डूबा
- महामंदिर दूसरी पोल के बाहर की घटना
- शव को निकाला बाहर
जोधपुर,शहर के महामंदिर दूसरी पोल के बाहर झालरे पर दोस्तों संग नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया। वह पानी से बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस और गोताखोरों की टीम ने लगातार प्रयास के बाद युवक के शव को बाहर निकाल लिया। युवक डीजे साउण्ड का कार्य करता था। शव को अब कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ज्वैलरी शॉप के पीछे पार्टेशन निकाल कर सवा लाख की चांदी और लेपटॉप चोरी
महामंदिर थाने के एएसआई नेमीचंद ने बताया कि बनाड़ के खोखरिया स्थित सांसियों की ढाणी निवासी तीन दोस्त 22 साल का श्रवण पुत्र बुधाराम, संतोष एवं अजय दिन में शहर में पिकनिक मनाने के इरादे से आए थे। दोपहर एक बजे के आस पास यह लोग महामंदिर दूसरी पोल के बाहर नाथजी का झालरा पर पहुंचे। जहां पर पानी में डूबकी लगाई गई। श्रवण के दोस्त संतोष और अजय तो पानी से बाहर आ गए,मगर श्रवण बाहर नहीं आ सका। इस पर बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस मौका पर पहुंचने के साथ गोताखोर एवं सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। गैस सिलेण्डर लगाकर गोताखोर पानी मेें उतरे। रात साढ़े आठ बजे के आस पास श्रवण के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। एएसआई नेमीचंद ने बताया कि शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल परिजन की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। मंगलवार को रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरंभिक पड़ताल जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews