नाबालिग बेटी दुबई से जोधपुर पहुंची, युवक अपहरण कर ले गया

जोधपुर,नाबालिग बेटी दुबई से जोधपुर पहुंची,युवक अपहरण कर ले गया। माता का थान क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी शुक्रवार को दुबई से अपने परिचित के साथ लौटी थी। तब एक आरोपी युवक आया और उसे अपने साथ जबरन लेकर चला गया। पीडि़ता पिता की तरफ से बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया गया है। माता का थान क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – अम्बेडकर जयंती पर राज्यपाल मिश्र ने दी श्रद्धांजलि

इसमें बताया कि उसकी नाबालिग बेटी दुबई में किसी परिचित के साथ काम करती है। वह शुक्रवार को फ्लाइट से जोधपुर पहुंची थी। तब अभिषेक नाम का शख्स उसे जबरन अपने साथ ले गया। अभिषेक उसे काफी समय से तंग और परेशान करता था। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका में अपहरण का केस दर्ज करवाया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस इस बारे में जांच में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews