two-medical-officers-of-government-hospital-pawta-were-relieved

राजकीय चिकित्सालय पावटा के दो चिकित्साधिकारी को किया कार्यमुक्त

राजकीय चिकित्सालय पावटा के दो चिकित्साधिकारी को किया कार्यमुक्त

  • दोनों चिकित्सक अस्पताल में ही लड़ पड़े थे
  • मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक ने जारी किए आदेश

जोधपुर,डॉ सम्पूणानन्द आर्युविज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ. दिलीप कच्छावा द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर राजकीय जिला चिकित्सालय पावटा, जोधपुर में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.पंकज प्रिय भट्ट तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ.मृदुल राठौड़ को तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। ये दोनों चिकित्सा अधिकारी अड़पताल में ही लड़ने लगे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया था।

डॉ. कच्छावा के आदेश अनुसार इन दोनों चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य स्थल पर ड्यूटी के दौरान चिकित्सालय के आउट डोर कक्ष में हाथा-पाई एवं असंयमित व्यवहार का प्रदर्शन किया गया, जिसके वीडियो वायरल होने पर यह कार्यवाही की गई है।

आदेश में महाविद्यालय के चिकित्सकों के इस अशोभनीय कृत्य को कदाचार की श्रेणी में मानते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त कर निर्देशित किया गया है कि वे अपनी आगामी उपस्थिति निदेशक (जन स्वा.) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के कार्यालय में देंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts