सड़क हादसों में घायलों दो लोगों की मौत
जोधपुर,शहर के करवड़ और सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों की उपचार के बीच गुरूवार को अस्पताल में मौत हो गई। शवों को कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द किए गए।
करवड़ पुलिस ने बताया कि घटना में गवारिया की बस्ती मथानिया निवासी पीराराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 39 साल का मेघाराम रात को अपनी बाइक से मंडलनाथ दइजर रोड से निकल रहा था। एक ट्रक के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी सुबह मौत हो गई।
इसी तरह सूरसागर पुलिस ने बताया कि गोयलों की ढाणी सूरसागर निवासी 40 साल का उम्मेदसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत अपनी बाइक लेकर क्षेत्र से ही निकल रहा था। तब पीछे से अन्य बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इस पर उम्मेद सिंह घायल हो गया। उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह भी चल बसा। इस बारे मेें मृतक के भाई चंदनसिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews