हादसों में दो की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),हादसों में दो की मौत।शहर के बासनी और भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद उनके परिजन के सुपुर्द किया और मर्ग में मामला दर्ज किया।

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित खेड़ हाल श्रमिक कॉलोनी कबीर बाग में रहने वाला 37 साल का राकेश शिंदे पुत्र बबन शिंदे ने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया था। जिस पर उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह बाद में चल बसा। उसके भाई शिंदे स्वनीत ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

जोधपुर: नौ साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाला गिरफ्तार

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर के भुंडाना निवासी अशोक पुत्र गोपराम मेघवाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसका रिश्तेदार भुंडाना पीपाड़शहर निवासी 42 वर्षीय बगदाराम पुत्र घेवरराम यहां महावीर नगर में कार्य कर रहा था। तब उसे करंट लग गया। उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई।