जोधपुर: नौ साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाला गिरफ्तार
- पॉक्सो में दर्ज हुआ था मामला
- वीडियो भी वायरल
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नौ साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाला गिरफ्तार। शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र में सेक्टर 7 में चार दिन पहले नौ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोपी को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
जोधपुर: सूने मकान व नगर निगम कार्यालय से सामान चोरी
मामले में दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोग आरोपी को पकड़े हुए और उसकी पिटाई की गई थी। कुड़ी पुलिस ने बच्ची के पिता की तरफ से 31 मई को पॉक्सो में केस दर्ज किया था। इसमें बताया कि उसकी बच्ची गाय को रोटी देने आई तब आरोपी ने छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने मामले में अब आरोपी बाइजी का तालाब मस्जिद के पास रहने वाले मो. यासीन पुत्र मो.सदीक को गिरफ्तार कर लिया।