युवती ने फ्लैट में फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),युवती ने फ्लैट में फंदा लगाकर दी जान। शहर के पावटा क्षेत्र में फ्लैट में रहने वाली एक युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसके फंदा लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। उसके मामा की तरफ से महामंदिर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
जोधपुर: नौ साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाला गिरफ्तार
महामंदिर पुलिस ने बताया कि हनवंत ए-बीजेएस कॉलोनी के सुरेंद्र सिंह पुत्र गंगासिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी भांजी 22 वर्षीय हिमानी लखावत यहां जैन गार्डन के पास कॉम्पलैक्स में फ्लैट में रहती थी। उसने मंगलवार को फ्लैट में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।